पितृ विसर्जन अमावस्या पर लगाई आस्था की डुबकी

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।

रामराज। पितृ विसर्जन अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा बैराज के घाट पर भोर की पहली किरण से ही स्नान का दौर शुरू हो गया। एक तरफ श्रद्धालु पितरों के तर्पण के लिए स्नान कर रहे थे वहीं दूसरी ओर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


शनिवार को पितृ विसर्जन अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा बैराज के घाट पर स्नान कर पुण्य कमाया। अपने पितरों की याद में गंगा घाट पर पूजन किया और तर्पण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हिंदू धर्म में पितृ विसर्जन अमावस्या का खासा महत्व है। गंगा किनारे श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर दान पुण्य किया। कुछ श्रद्धालु शुक्रवार की शाम को ही गंगा बैराज पहुंच गए और यहा शनिवार की सुबह से ही स्नान का दौर शुरू हो गया। स्नान के चलते श्रद्धालुओं के वाहनों से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यातायात को को लेकर पुलिस के पसीने छूटते रहे। यहा यातायात सुचारू कराने को पुलिस को कड़ी-मशक्कत करनी पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.