राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर के छात्र धर्मेंद्र कुमार ने अखिल भारतीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आयोजित अखिल भारतीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर के छात्र धर्मेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया।

बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र धर्मेंद्र कुमार (पुत्र जगदीश कुमार, निवासी मेढ़ेमान कली) ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।

महाविद्यालय प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
इस ऐतिहासिक जीत पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जागृति मदान, क्रीड़ा सचिव डॉ. मुजाहिद अली एवं क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. वी.के. राय, डॉ. राजीव पाल, डॉ. सैयद अब्दुल वाहिद शाह और डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी ने विजेता छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी इस सफलता पर गर्व जताया।

Dharmendra Kumar, a student of Government Raza Postgraduate College, Rampur, won the gold medal in the All India Grappling Competition

धर्मेंद्र कुमार की इस जीत ने महाविद्यालय के अन्य छात्रों को भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.