गुरुद्वारा नाढा साहब पंचकूला में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, धर्म प्रचार से जुड़े प्रमुख नेता रहे मौजूद

  • रिपोर्ट: परविंदर सिंह

पंचकूला: आज गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाढा साहब में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ माथा टेका। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और धर्म प्रचार से जुड़े प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में **सरदार गुरमीत सिंह मीता, नवयुक्त मैंबर कालका-पिंजोर, स्वर्ण सिंह बूंगा (टिब्बी मैंबर पंचकूला), गुरपाल सिंह गोरा (ऐलनाबाद), तजिंदर पाल सिंह (नारनौल-गुड़गांव), जगतार सिंह मिठड़ी (पिपली-सिरसा), रजिंद्र सिंह ढुलियाना (बराड़ा-अंबाला) और सुखविंदर सिंह मंढेबर (जनरल सचिव, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) सहित सरदार सरबजीत सिंह जम्मू एवं अन्य धर्म प्रचार से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया गया, जिसमें सिख धर्म और गुरुओं की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। श्रद्धालुओं ने संगत के साथ कीर्तन, अरदास और सेवा कार्यों में भाग लिया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा लंगर सेवा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुद्वारा नाढा साहब सिख इतिहास में गुरु गोबिंद सिंह जी की स्मृतियों से जुड़ा हुआ है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है। आज के आयोजन में भक्ति, सेवा और धार्मिक समरसता का संदेश दिया गया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.