भ्रष्टाचार में नंबर वन बना यूपी- कांग्रेस
उत्तर प्रदेश मे माफिया राज-कांग्रेस
चुनाव आयोग भाजपा कि बी टीम-कांग्रेस
रामपुर: ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी कि मासिक बैठक ज़िला कार्यालय देव गार्डन धमोरा मे हुई,जिसमे संगठन के कामो कि समीक्षा हुई और पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार कि जन विरोधी नीतियों को उजागर करने कि रणनीति तैयार कि गई, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कांग्रेस कि बैठक मे पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामपुर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है रामपुर को रोज़गार कि बहुत आवश्यकता है यहाँ रोज़गार के साधन नहीं है मेरी सरकार से भी माँग है के रामपुर मे रोज़गार के लिए नये नये कारखाने लगाए जाए रामपुर का युवा रोज़गार के लिए बाहर जाने को मजबूर है सरकार को चाहिए के वह युवाओं को रोज़गार दे रामपुर मे बन्द पड़े कारखानो को दोबारा से शुरू किया जाए
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है प्रदेश में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा बल्कि कानून के नाम पर धज्जियां उड़ाई जा रही है उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य, जहां फर्जी एनकाउंटर की लंबी फेरिस है आम जनता का कानून से भरोसा उठ चुका है प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट कर रही लेकिन इंसाफ नहीं मिला रहा है लोगों का इस सरकार से विश्वास पूरी तरह उठ चुका है
पूर्व विधायक अफरोज अली खाँ ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है संवैधानिक संस्थाएं भाजपा के पास गिरवी पड़ चुकी है देश का चुनाव आयोग ही निष्पक्ष नहीं रहा आप हाल में ही देख लिए कि कांग्रेस की शिकायत पर महाराष्ट्र की डीजीपी को नहीं हटाया गया बल्कि झारखंड में भाजपा की शिकायत पर डीजीपी को तत्काल हटा दिया गया इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा के पास चुनाव आयोग गिरवी पड़ा है भाजपा जो चाहती है जैसे चाहती है चुनाव आयोग वैसे ही करता है देश की जनता निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग से अपील कर रही है लेकिन चुनाव आयोग भाजपा की बी टीम बनकर रह गया है
इस मोके पर शहर अध्यक्ष नोमान खाँ,अनीस अहमद,हारून खाँ,वेदराम यादव,मुशताक़ अली,महेन्द्र यदुवंशी,बाबू फौजी,अरसालान खाँ,निज़ाम पाशा,अकरम अली,रिषभ पाण्डेय,मोहम्मद रफी, शमनाज़ बी,हसीब खाँ, दामोदर सिँह गंगवार, विवेक गंगवार,रामगोपाल सैनी,रियाज़ अहमद,कल्लू प्रधान,नईम अहमद,ताहिर अंजुम,ज़िशान रज़ा, अकरम सुल्तान,दामोदर सिँह गंगवार,विपिन कुमार, हसीब खाँ,अय्यूब खाँ,हरिओम सुमन, देवकीनंदन गंगवार, कल्याण राय शर्मा,आरिफ अल्वी,मकदुम अहमद, यासीर शाह,रोशन लाल, अली मोहम्मद,उमर अल्वी,आमिर कुरैशी,ज़ाहिद अली आदि मौजूद रहे.