बच्चों में स्वस्थ आहार व जीवन कौशल विकसित करना वर्तमान समय की आवश्यकता – डॉ कुलदीप कौर

ऐलनाबाद ,29 मार्च ,( भार्गव ,) माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान औढां में डिग्री कालेज व बीएड कालेज के संयुक्त तत्वावधान में फूड विद्आऊट फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनों महाविद्यालयों से कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया, प्रत्येक टीम को एक पेय व एक खाने की डिश तैयार करनी थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों ने कुकींग एप्रन पहन रखे थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन गृहविज्ञान विभाग के निर्देशन व मार्गदर्शन में किया गया। माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ कुलदीप कौर ने बच्चों द्वारा बनाए गए डिशिज व पेय की प्रशंसा करते हुए कहा की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में स्वस्थ आहार व जीवन कौशल का विकास करना था। माता हरकी देवी समिति के सचिव सरदार मंदर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक शशिकांत शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों व स्टाफ को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय औढ़ां से सुश्री जूली झा व सुश्री सुमन देवी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम नम्बर 24, हरमन और पूनम (बी. ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान पर टीम नम्बर 22 , प्रियंका और सिया ( बी. ए. प्रथम वर्ष)व तृतीय स्थान पर टीम नम्बर 18, सलोनी और रचना (बी. कॉम द्वितीय वर्ष) रही । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त टीम नंबर 15 , मनप्रीत और जसमनप्रीत (बी. ए. प्रथम वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ अभिलाषा शर्मा व डॉ कृष्ण कांत ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.