विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सिकंदराबाद । विधानसभा क्षेत्र के गांव दुल्हैरा व महेपा जागीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया है।जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि “सरकार परिवार के एक सदस्य की भांति आपकी समस्‍याओं में कमी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Developed India Sankalp Yatra program organized” कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में हजारों करोड़ रुपये का संवितरण करने, निशुल्‍क कोविड वैक्सीन सुनिश्चित करने, गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन और छोटे व्यवसायों के लिए लाखों करोड़ रुपये की सहायता करने का उल्लेख किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.