ऐलनाबाद के देसराज बत्रा बने शरीरदानी, देहरादून मेडिकल कॉलेज भेजी पार्थिव देह

ऐलनाबाद, 17 फरवरी (एम. पी. भार्गव): शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार 56 वर्षीय देसराज बत्रा शनिवार को सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत, स्वजनों ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए ऐलनाबाद ब्लॉक के सहयोग से डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा मुहिम’ के तहत उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया।

अंतिम विदाई समारोह में देसराज बत्रा के परिजन, रिश्तेदार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार और साध संगत मौजूद रहे। उनके पार्थिव शरीर को देहरादून मेडिकल कॉलेज को दान किया गया।

इससे पहले, उनके निवास स्थान पर परिवार और समूह साध संगत द्वारा अरदास की गई। इसके बाद, फूलों से सजी एंबुलेंस में उनका पार्थिव शरीर रखा गया और नमस्ते चौक तक अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई।

यात्रा के दौरान, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों और अन्य साध संगत ने “शरीर दानी देसराज अमर रहे”, “जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीर दानी देसराज तेरा नाम रहेगा” जैसे गगनभेदी नारे लगाकर सचखंडवासी देसराज बत्रा को नमन किया। उनके इस महान सेवा कार्य को लेकर क्षेत्र में भावुक और सम्मानजनक माहौल देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.