हिंदू लड़की हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों और समाज ने मोदीनगर में सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद: शहर मोदीनगर में विभिन्न हिंदू संगठनों और हिंदू समाज के लोगों ने नाबालिक हिंदू लड़की अंजली यादव हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर थाना मोदीनगर पर एकत्रित हुए। उन्होंने साहिल खान और अरमान खान पर आरोप लगाया और उनके खिलाफ त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई की अपील की।
एसीपी और थाना प्रभारी से कार्रवाई का आश्वासन
इस दौरान एसीपी ज्ञान प्रकाश राय और मोदीनगर थाना प्रभारी प्रशांत त्यागी को ज्ञापन देते हुए हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसीपी और थाना प्रभारी ने नये साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मुख्य लोग और संगठन शामिल
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से डा. रुपेश पूनिया, संजय चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, उषा चौधरी, परविंदर चौधरी, दीपक चौधरी, अनिल चौधरी, ममता सहगल, अरुण कुमार, सत्येंद्र चौधरी, कविता चौधरी, नवीन जैन, महेश तायल, पंकज कंसल, धीरेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न हिंदू संगठनों और भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।