आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर रामपुर में शिक्षिका और सीएमओ के विवाद में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की गहन जांच की और जानकारी प्राप्त की। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, महिला शिक्षिका ने सीएमओ को दोनाली बंदूक की बात एक अत्यंत विचलित मानसिक स्थिति में कही थी, जिसकी पुष्टि के लिए कई गवाह भी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षिका और उनके लेखपाल पति पर इस घटना को दबाने के लिए लगातार उच्चस्तरीय दबाव बनाया जा रहा है। इस कारण, अमिताभ ठाकुर ने मुख्य सचिव से स्वतंत्र जांच समिति बनाकर इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।