थाना भोट के खौदपुरा में चार घरों में कूमल लगाकर चोरी करने के मामले में पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग, गांव में दहशत का माहौल : मुस्तफा हुसैन

भोट थाना क्षेत्र में चार घरों में चोरियों का नहीं हुआ अभी तक खुलासा, 3 दिन बीतने के बाद भी भोट थाना पुलिस के हाथ खाली, चोर पुलिस की पकड़ से दूर

रामपुर : थाना भोट के गांव खौदपुरा में विगत दो दिन पूर्व चोरों ने चार घरों में कूमल लगाकर लाखों रुपये की नगदी, चांदी के जेवरात और बर्तन चुरा लिए। गौरतलब है कि 3 दिन बीतने के बाद भी भोट थाना पुलिस के हाथ खाली है चोर खुलेआम घूम रहे हैं भोट पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिन लोगों के घर में चोरी हुई है वह लोग घरों में रहने को मजबूर हैं डरे हुए हैं लगातार खतरा बना हुआ हैं मामले की जानकारी होने पर चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में रामपुर जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने गांव खौदपुरा पहुंच कर पीड़ित शकील अंसारी, शमशाद, इमदाद व महिपाल के परिवार वालो से मुलाकात का हाल जाना और चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन पीड़ित परिवारों का ढांढस दिलाते हुए कहा कि गांव में दहशत का माहौल है, चोरों का जल्द पता लगवाया जाए और मामले की पुलिस गहनता से जांच कर करे।
इस मौके पर जहांगीर पाशा, मोहम्मद इशाक, यासीन पाशा, तस्बवर अली, हाफिज राशिद, पाशा, भूरा, नूर हसन पूर्व प्रधान, उस्मान अली आदि लोग मौजूद रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.