नई दिल्ली: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट से अब सामान मंगाना महंगा हो सकता है। कंपनी अपने ग्राहकों से हर ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज बढ़ाने की योजना बना रही है। यह कदम स्विगी द्वारा अपने मुनाफे में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राहुल बोथरा ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए बताया कि कंपनी समय के साथ डिलीवरी चार्ज में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बदलाव के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं दी गई है।
यह निर्णय स्विगी द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के दौरान लिया गया, जिसमें कंपनी ने मुनाफे की दिशा में सुधार की योजना बनाई है।