दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने जत्थेदार रघबीर सिंह को सौंपा मांग पत्र जत्थेदार की आलोचना करने पर हरविंदर सिंह सरना पर उठाए सवाल
अमृतसर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका के नेतृत्व में धर्म प्रचार कमेटी पंजाब के अध्यक्ष मंजीत सिंह भोमा ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार रघबीर सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में दिल्ली के सिख नेता सरदार हरविंदर सिंह सरना पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार के फैसलों की आलोचना करने और चुनौती देने का आरोप लगाया गया है।
जत्थेदार के फैसलों की आलोचना पर जताया विरोध
हरविंदर सिंह सरना ने जत्थेदार द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब पर बुलाई गई बैठक में अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को आमंत्रित करने पर सवाल उठाया। सरना का कहना है कि जत्थेदार ने इस बैठक में बादल को क्यों बुलाया, जबकि यह बैठक सिखों के हितों और सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए होनी चाहिए।
जत्थेदार रघबीर सिंह का समर्थन
हरमीत सिंह कालका ने जत्थेदार रघबीर सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि आज जत्थेदार सिख सिद्धांतों और शिष्टाचार का पालन करते हुए निर्णय ले रहे हैं और किसी के दबाव में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सरना पर अकाल तख्त के फैसलों का विरोध करने का आरोप लगाया और जत्थेदार पर भरोसा जताते हुए कहा कि जत्थेदार तख्त साहिब के सिद्धांतों के अनुसार ही सही निर्णय ले रहे हैं।
अकाल तख्त साहिब के फैसलों के सम्मान की मांग
कालका ने अपने मांग पत्र में सरना की आलोचनाओं को अनुचित बताते हुए कहा कि अकाल तख्त साहिब के फैसलों का सम्मान होना चाहिए और सिख नेताओं को समुदाय के हित में मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने जत्थेदार साहिब पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें किसी दबाव में नहीं आना चाहिए और सिख समुदाय के मूल सिद्धांतों के अनुसार ही निर्णय लेने चाहिए।
सरना के खिलाफ कार्रवाई की अपील
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जत्थेदार से सरना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है ताकि भविष्य में अकाल तख्त के निर्णयों का आदर किया जा सके और सिख समुदाय के हित में एकजुटता बनाए रखी जा सके।