दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का इंतजार जारी, प्रदूषण का कहर बरकरार

नवंबर का महीना लगभग बीत चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर अब तक दिखाई नहीं दे रहा है। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भी ठंड का असर नहीं दिखा है। हालांकि, यूपी और बिहार के कुछ इलाकों में इस हफ्ते से कोहरे की शुरुआत हो गई है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो चुकी है।

15 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव आएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के कारण दिल्ली-एनसीआर में 16-17 नवंबर से ठंड का असर दिखने की उम्मीद है। मंगलवार को मध्यम कोहरा रह सकता है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है। सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, और एक्यूआई 352 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज हुआ, जबकि चार निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पाई गई।

प्रमुख क्षेत्रों का AQI स्तर

  • आनंद विहार: 403
  • अशोक विहार: 392
  • बवाना: 392
  • जहांगीरपुरी: 419
  • वजीरपुर: 421
  • चांदनी चौक: 337
  • लोधी रोड: 235

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और उत्तर भारत में बदलता मौसम

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और गुरेज में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीर घाटी में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी बढ़ सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में कोहरे और हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है।

तमिलनाडु और केरल में बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु और केरल में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 12 से 14 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर के लोग ठंड की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं, जबकि बढ़ता प्रदूषण और जहरीली हवा गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.