नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दो दशकों बाद सत्ता में वापसी कर ली है। इस प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताते हुए इसे विकास और सुशासन की जीत बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है।”
दिल्ली के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हर संभव समर्थन देगी। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहते हुए कहा, “मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात मेहनत की। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”
AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस का सफाया
इस प्रचंड जीत के साथ बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका दिया है, जबकि कांग्रेस का लगभग सफाया हो गया है। दिल्ली की जनता ने लंबे समय बाद बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाकर बदलाव का संदेश दिया है।
बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यालय में जबरदस्त जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता इसे जनता की भावनाओं की जीत बता रहे हैं। अब सभी की नजरें नई सरकार के फैसलों पर टिकी हैं, जिससे दिल्ली के विकास को नई गति मिल सके।
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025