जनसेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला, चोरी के सिलसिले में कार्रवाई की मांग

रामपुर: जनसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों ने आज थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान से आमना रिसोर्ट में हुई चोरी के मामले में जल्द कार्रवाई की अपील की और एक प्रार्थना पत्र सौंपा।

चोरी का विवरण और पुलिस से मुलाकात

जनसेवा समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान से अनुरोध किया कि 3 अक्टूबर 2024 की रात में आमना रिसोर्ट से चोरी हुए सामान की तत्काल बरामदगी की जाए। चोरी के घटनाक्रम में चोरों ने रिसोर्ट की दो जगहों पर कूमर लगाकर 11 सोलर इन्वर्टर बैटरी, 500 वाट का इन्वर्टर, जनरेटर का अल्टीनेटर, कैमरे का मॉनिटर स्क्रीन, लैपटॉप, पेन ड्राइव, डीवीआर और 2 कैमरे चोरी कर लिए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर 2024 को जब प्रार्थी मोहम्मद सदाकत उल्लाह खां ने रिसोर्ट का निरीक्षण किया तो उसे सभी सामान गायब मिले। इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी को सूचित किया और चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

दूसरी चोरी और पुलिस का असंतोषजनक रुख

हालांकि, इसके बाद 12 अक्टूबर 2024 को जब प्रार्थी ने पुनः रिसोर्ट का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि रिसोर्ट की सारी बिजली की वायरिंग क्षतिग्रस्त थी और कई नल टूटे हुए थे। इसके अतिरिक्त, मोटर, चार्जिंग मोटरसाइकिल, किचन का सामान और अन्य वस्तुएं गायब थीं। फिर 11 अक्टूबर 2024 की रात को चोरी की एक और घटना हुई, जिसमें चोरों ने फिर से रिसोर्ट से समान चुरा लिया। प्रार्थी ने तुरन्त पुलिस चौकी को सूचित किया, और चौकी इंचार्ज ने फिर से मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

चोरी की रिपोर्ट दर्ज न होने पर विरोध

प्रार्थी ने आरोप लगाया कि सभी घटनाओं के बाद भी, 12 अक्टूबर 2024 से आज तक उनकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की और न ही चोरी गए सामान की बरामदगी हुई। प्रार्थी ने मौखिक रूप से भी चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी को जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस से कार्यवाही की अपील

जनसेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान से आग्रह किया कि प्रार्थी की रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज की जाए और चोरी गए सामान को जल्द से जल्द बरामद किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चोरी गए सामान के बिल की फोटो कॉपी भी प्रार्थना पत्र में संलग्न की है।

प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति

इस मौके पर जनसेवा समिति के पदाधिकारी वसीम उल हसन खान, हारिस शमसी, शिबू खान, इरफान उस्ताद, नजमी खान, मुकर्रम मियां, दानिश खान, अशोक कुमार, अरविंद गुप्ता, अमन अग्रवाल, सनी गुप्ता, मनमीत सिंह, उमैर अहमद, फैजान खान, मोहम्मद सदाकत उल्लाह खां समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से आश्वासन प्राप्त किया कि जल्द ही इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.