देहरादून पुलिस ने 28 साल से फऱार चल रहे इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 5000 का इनामी अपराधी 28 सालों से फरार था आरोपी के खिलाफ सरकारी कामों में बाधा डालने मामले में एफआईआर दर्ज है।

दरअसल 24 जुलाई 1995 को महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम के0एन0 सिंह ने कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे 30 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों जिन्हें निगम द्वारा कार्य से हटा दिया गया था के खिलाफ थाना डालनवाला में एफआईआर दर्ज थी।

न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी दिनेश कुमार पेश नहीं हो रहा था और लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारेंट जारी किया था। लेकिन आरोपी दिनेश लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसके बाद एसएसपी देहरादून उसपर 5000/- रुपए का इनाम घोषित किया था।

जिसके बाद आज 6 मार्च को पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.