मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।
रामराज. रामसर साइट- हैदरपुर वेटलैंड में देहरादून से आई दा दून गर्ल्स स्कूल की 31 छात्राओं 6 शिक्षिकाओं के दल के साथ भ्रमण कर प्रवासी पक्षियों के बारे मे जानकारी एकत्र की तथा वन्य जीवों के संरक्षण की शपथ ली।
धामपुर के रानी बाग कॉलोनी में स्थित रानी फूल कुमारी मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं देहरादून के दा दून गर्ल्स स्कूल में एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम चल रहा है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के दा दून गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को रामसर साइट हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 31 छात्राओं ने ग्रुप लीडर रीना गुसैन सहित 6 शिक्षिकाओं के दल के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का संयोजन वनक्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को रामसर साइट के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इसका नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि है, जिसे वर्ष 1971 में यूनेस्को द्वारा स्थापित एक अंतर सरकारी पर्यावरण संधि आर्द्रभूमि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने बच्चों को गंगा – डॉल्फिन, प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के बारे में भी बताया। बच्चों ने सुदूर क्षेत्रों से आए हुए पक्षियों को देखा एवं साथ साथ वन्यजीवों के संरक्षण की शपथ भी ली।इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को विचरण करते देखकर छात्राएं इस भ्रमण से अति उत्साहित हुई तथा उन्होंने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। गंगा बैराज पर स्थित हैदरपुर वेटलैंड में बनी झील में बहुत सारे देशी व विदेशी पक्षी निवास के लिए आते हैं। बच्चों ने दूरबीन की सहायता से विभिन्न पक्षियों को देखा और उनके बारे में अनेकों जानकारियां प्राप्त की। प्रकृति को इतने करीब से देखकर दून गर्ल्स स्कूल की सभी छात्राएं बहुत प्रफुल्लित हुई तथा सभी छात्राओं ने प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर देहरादून से ग्रुप लीडर रीना गुसैन सहित शिक्षिका ज्योति,प्रमिला,खुशबू अनम, फूल कुमारी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर भक्ति राठौर, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा,राकेश चौहान,सीमा शर्मा,मनीषा चौहान, रीता चौहान, निकिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।