आदर्श नगर में दीपक हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी करण गिरफ्तार

गुमशुदगी की शिकायत पर हत्या का मामला सामने आया

फरीदाबाद: थाना आदर्श नगर में 16 दिसंबर को दीपक के घर से बाहर जाने के बाद लापता होने की शिकायत दिलीप वासी गांव दिघावलिया, जिला सिवान बिहार निवासी ने दर्ज कराई थी। दिलीप के अनुसार, दीपक घर से बाहर जाने के बाद वापस नहीं लौटा। दिलीप की शिकायत पर 17 दिसंबर को थाना आदर्श नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

कंट्रोल रूम से लाश मिलने की सूचना, दीपक के शव की पहचान हुई
08 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाड़ियों में एक लाश मिली, जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई। इस सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद और पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता के आदेश पर सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की गई।

मुख्य आरोपी करण की गिरफ्तारी
इस मामले की जांच के लिए अपराध शाखा DLF को जिम्मेदारी सौंपी गई, और प्रभारी उप निरीक्षक रमेश के नेतृत्व में टीम ने आरोपी करण को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दीपक का दोस्त करण ही हत्या का मुख्य आरोपी है। पुलिस पूछताछ जारी रखे हुए है, और मामले की पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.