Death Anniversary: एयर होस्टेस से अफेयर…तलाकशुदा से शादी….पाकिस्तान से पंगा…भारत से बेइंतहा प्यार ..ऐसे थे अभिनेता फिरोज खान

चॉकलेटी हीरो से लेकर खूंखार खलनायक तक के रोल में फिट बैठते थे फिरोज खान

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर रहे अभिनेता फिरोज खान को हिंदी सिनेमा का पहला काउब्वॉय कहा जाता है। फिरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में चॉकलेटी हीरो से लेकर खूंखार खलनायक तक के रोल किए थे। अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध फिरोज खान को पाकिस्तान ने हमेशा के लिए बैन कर दिया था क्योंकि एक बार फिल्म प्रमोशन के लिए लाहौर गए फिरोज ने भारत की तारीफ करते हुए भारत एक सेक्युलर बताया था और पाकिस्तान की निंदा की थी….आज उनकी पुण्यतिथि पर आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें….

जीवन परिचय
फ़िरोज़ खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को कर्नाटक के शहर बैंगलोर में हुआ था। वह सादिक अली खान तनोली के सबसे बड़े बेटे थे जो अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के थे और उनकी मां फातिमा एक ईरानी थीं। फिरोज पांच भाई थे। उनके भाई शाह अब्बास खान (संजय खान), शाहरुख शाह अली खान, समीर खान और अकबर खान हैं। उनकी बहनें खुर्शीद शाहनवर और दिलशाद बेगम शेख हैं, जिन्हें दिलशाद बीबी के नाम से जाना जाता है।

शिक्षा
खान की शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल और सेंट जर्मेन हाई स्कूल बैंगलोर में हुई थी ।

व्यक्तिगत जीवन
फिरोज खान ने 1965 में सुंदरी खान से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, लैला खान और फरदीन खान। कहा जाता है कि फिरोज खान एयर होस्टेस ज्योतिका के प्यार में पड़ गए थे इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। हालांकि ज्योतिका से संबंध टूटने के बाद दोनों फिर साथ रह रहे थे।

करियर
फिरोज खान ने अपना फिल्मी करियर फिल्म दीदी में सेकंड लीड के तौर पर किया था। फिरोज खान ने अपने उनके छोटे भाई संजय खान के साथ उपासना, मेला और नागिन जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिरोज खान एक निर्देशक और फिल्म निर्माता के रूप में अधिक सफल रहे। 1980 में उन्होंने फिल्म कुर्बानी बनाई। यह फिल्म उनके करियर की सबसे सफल और बॉक्स ऑफिस हिट थी।

निधन
27 अप्रैल 2009 को कैंसर के कारण फिरोज खान का निधन हो गया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.