सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के प्रांनगढ़ गांव में युवक का शव घर में नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।खुर्जा गेट चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ग्राम प्रानगढ़ निवासी कुलदीप पुत्र गोपी उम्र 38 वर्ष, अपने परिवार के साथ रहता था। युवक ने घर में लगे नीम के पेड़ पर लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका । पुलिस जाँच में जुटी हुई है।