पीएनबी स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नशामुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन
नशा समाज के लिए अभिशाप, जागरूकता अभियान में महिलाओं को किया गया जागरूक

ऐलनाबाद, सिरसा (एम पी भार्गव): जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की ओर से पीएनबी स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थानके मार्गदर्शन में पीएनबी ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में “नशामुक्ति जागरूकता अभियान” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक मित्र खोलने के लिए प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को नशा मुक्त अभियान के बारे में जागरूक किया गया।
नशे के खिलाफ समाज को उठानी होगी आवाज
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने कहा कि नशा समाज और युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि हमें समय रहते इस पर नियंत्रण पाना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे और इस बुराई का खात्मा हो सके।

रक्तदान के महत्व पर भी की चर्चा

सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने महिलाओं को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक का हर स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करें, जिससे समाज की मदद की जा सके।
नशा छोड़ने की शपथ
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को नशा न करने और दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिए जागरूक करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर पीएनबी स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एसके गर्ग, फैकल्टी राकेश कुमार, हरदयाल बेरी और रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा भी उपस्थित थे।