। कहते हैं किस्मत कब कहां और कैसे करवट ले, ले कहां नहीं जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के दयाराम को ही लेते हैं, कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें तीन करोड़ रूपए मिल सकतें। कई पुस्तों की मेहनत के बाद भी तीन करोड़ तो दूर लाखों रुपए हाथ में हो पाएंगे सोचकर ही उन्हें यह सपना समझ में आया करता था, लेकिन उनका यह सपना साकार हो गया है वह भी एक झटके में जिसे बता पाने में वह खुद के मुंख से कोई शब्द नहीं निकाल पाते हैं। दयाराम के इस सपने को साकार कर दिखाया है ड्रीम 11 ने जिसके बारे में बताते हुए वह खुशी के मारे भावुक हो पड़ते हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के पटेहरा विकास खंड क्षेत्र के डढ़िया मलुवा गांव निवासी दयाराम, जो एक अधिवक्ता के मुंशी के रूप में काम करते थे, अचानक करोड़पति बन गए हैं। दयाराम ने ड्रीम 11 पर तीन करोड़ रुपये का इनाम जीता है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने बेटे के नाम से ड्रीम 11 की आईडी बनाकर टीम बनाई थी। लखनऊ और पंजाब के बीच हुए मैच में उन्होंने अपनी टीम बनाई थी। उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते दयाराम को यह बड़ा इनाम मिला है।
दयाराम की यह जीत उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। टैक्स काटने के बाद उन्हें कुल 2 करोड़ 10 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। उनके इस अद्भुत अनुभव ने न केवल उन्हें एक करोड़पति बना दिया, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय भी बन गया है। अब दयाराम को अपने गांव में एक नई पहचान मिल गई है, और उनके इस चमत्कारी बदलाव ने कई लोगों को यह प्रेरणा दी है कि किस तरह से किस्मत बदल सकती है।
बहरहाल, दयाराम अपनी इस सफलता पर इतराने के साथ एक नसीहत भी देते हैं कि खुशी के साथ यह जोखिम पूर्ण भी है, इस लिए बिना जानकारी के इसके जरिए करोड़पति बनने का सपना तो ना ही संजोए।

Khabre Junction (खबरें जंक्शन) is an emerging channel of the country. Where we introduce .. every news of your state and city. You will also be able to enjoy breaking news, politics, sports and entertainment related to the public interest of the country and the world here.