मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा की बेटियों ने अपनी उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
प्रधानमंत्री को सुनाई राष्ट्रभक्ति की कविता
तिबड़ा रोड निवासी कक्षा 6 की छात्रा अनुष्का शर्मा, पुत्री संघर्ष शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रभक्ति पर एक प्रभावशाली कविता सुनाई, जिससे उनकी सराहना हुई।
एशियन चैंपियनशिप में जीते मेडल
दूसरी ओर, एशियन यूथ एंड जूनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पायल और कोयल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किया। इन दोनों बेटियों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता विजय शर्मा और ओलंपिक विजेता मीराबाई चानू के मार्गदर्शन का लाभ मिला।
सम्मान और बधाई
मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच और मोदीनगर नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने इन बेटियों को सम्मानित किया। उन्होंने बेटियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बेटियों पर गर्व
विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कहा, “इन बेटियों ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।” चेयरमैन विनोद वैशाली ने भी इनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों की मेहनत और समर्पण ने यह मुकाम दिलाया है।
इन बेटियों की उपलब्धियों ने मोदीनगर क्षेत्र को नई पहचान दिलाई है और पूरे क्षेत्रवासियों को गौरवांवित किया है।