रामपुर: थाना शाहाबाद इलाके के ढकिया क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव ढकिया-रवानी पट्टी मार्ग पर पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने जताया प्रेम प्रसंग में हत्या का शक
मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया और पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
गिरफ्तारी से पहले शव न उठाने देने की जिद
परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और शव को उठाने से इनकार कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया, और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। एसपी विद्या सागर मिश्र मौके पर पहुंचे और परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
इलाके में तनाव, पुलिस सतर्क
हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच जारी है।