रामपुर: रामपुर में संभल हिंसा के विरोध में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेताओं ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि वे न्याय की अपेक्षा रखते हैं, क्योंकि संभल में दलित और मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार हो रहा है। बेकसूर लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है और सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि संभल हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह साफ दिख रहा है कि पुलिस की गोली से पांच युवकों की मौत हुई थी, लेकिन सरकार और न्यायपालिका इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और तानाशाही दिखा रहे हैं।
नेताओं ने मांग की कि एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाए ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और निर्दोषों को जेल से रिहा किया जाए। साथ ही, उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को भी समाप्त किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गोली किससे चली और कैसे चली, इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, और दोषियों को जनता के सामने लाया जाना चाहिए।