डी.डी. कबाड़ी कन्या इंटर कॉलेज में आराध्य आर्ट ने किया कला प्रतियोगिता का आयोजन

I.P.S. अनुकृति शर्मा रहीं मुख्य अतिथि

सिकंदराबाद। डी.डी. कबाड़ी कन्या इंटर कॉलेज सिकंदराबाद में आराध्य आर्ट द्वारा मंगलवार को “नारी सशक्तिकरण” विषय पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक की लगभग 100 छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। उक्त कला प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं हेतु बुधवार को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर वसु यादव बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य बालिकाओं को मंच प्रदान करना एवं विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए उनको प्रोत्साहित करना है।

डॉ वसु ने अनुकृति शर्मा, आईपीएस , बुलंदशहर को स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल उढ़ा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुकृति शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
अनुकृति शर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण कर, उत्साहवर्धन किया । साथ ही बच्चों को अपने जीवन का संघर्ष बताकर पहली महिला आईपीएस किरण बेदी को प्रेरणा स्रोत बताया, और उन्होंने बालिकाओं के दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने और उन्हें किस प्रकार निवारण किया जाए यह भी बताया। उन्होंने बालिकाओ को गुड टच एवं बैड टच के विषय मे बताकर जागरूक किया।

साथ ही आमजन महिलाओ को सशक्त महिला बनने और अपने लिए हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने का सन्देश दिया। और यह बताया की पुलिस आपकी समस्याओ के निवारण के लिए चौबीस घंटे तैयार हैं। अंत मे उन्होंने बालिकाओ को आईएएस एवं आईपीएस बनने का मार्ग दिखाया एवं अपनी ओर से बच्चों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं साथ ही सभी छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया।
निर्णायक डॉ सुनीता यादव एसोसिएट प्रोफेसर आगरा कॉलेज ने बताया की चित्रकला पतियोगिता का निर्णय करना उनके लिए काफी कठिन था क्योकि सभी बच्चो ने बहुत अद्भुत पतिमाये बनाई। डॉ प्रियंका शर्मा प्रधानाचार्या एवं कॉलेज की सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम मे अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.