साइक्लोथॉन का व्यापक जन भागीदारी के साथ होगा भव्य स्वागत: उपायुक्त शांतनु शर्मा
नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन
ऐलनाबाद, सिरसा,(एम पी भार्गव): उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश लेकर 26 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2 फतेहाबाद की तरफ से जिला सिरसा में प्रवेश करेगा। इस साइकिल यात्रा का जिला में व्यापक जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। यह साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का आह्वान
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में भाग लें और साइक्लोथॉन-2 में भागीदारी के लिए हरियाणा उदय पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए यह जरूरी है कि हम नशे के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करें।
साइक्लोथॉन की शुरुआत और समापन की जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ अभियान के तहत साइक्लोथॉन-2.0 की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से होगी, जिसमें ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित कार्यक्रम होगा। यह यात्रा सिरसा जिले में 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी और 27 अप्रैल को सिरसा में समापन होगा।
अभियान की सफलता के लिए जन सहयोग की अपील
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस साइक्लोथॉन यात्रा के रूट मैप को तैयार किया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक आमजन इस यात्रा में भाग लें और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में सहयोग दें।