सिकंदराबाद।साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है । जिसमे साइबर ठगों ने 25000 रुपए उड़ा दिए। इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम के चलते कई लोगों ने अपने जीवन में कमाई गई पूँजी को गवाना पड़ रहा है । इसी के चलते क्षेत्र के कायस्थवाडा निवासी हरीश साइबर ठगी का शिकार हुए है । साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट से 25000 रुपए उड़ा दिए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है।मिली जानकारी के अनुसार कायस्थवाडा निवासी पीड़ित हरीश चंद के पास आज क़रीब 10:30 बजे एक फोन आया जिसमे ठग ने आपने आप को पीड़ित का रिश्तेदार बताते हुए उनसे 25000 रुपए की माँग की और काफी समय तक अपनी बातों में उलझाए रखा। जैसे ही फोन कटा तभी पीड़ित के फोन पर उनके बैंक अकाउंट से 25000 रुपए कटने का मेसेज आया ,जिसे देखकर पीड़ित के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पीड़ित ने इस सम्बन्ध में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस का कहना है कि मामले के जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।