सावधान ! साइबर अपराधी अपना रहे हैं ठगी के नए-नए तरीके : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

साइबर अपराधियों के बढ़ते तरीके और ठगी से बचने के उपाय

ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को सावधान करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी समय के साथ-साथ ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वे लोगों को घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर विभिन्न टास्क करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग पल भर में लाखों रुपए गंवा बैठते हैं।

साइबर अपराध से बचने के लिए जिला पुलिस की साइबर एडवाइजरी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार साइबर एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिसमें लोगों को सोशल मीडिया पर साइबर अपराधियों द्वारा बिछाए गए जाल से सावधान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार साइबर अपराधी लोन दिलाने, नौकरी दिलाने या ट्रेडिंग के मुनाफे के नाम पर ठगी करते हैं।

बदलते तरीकों से हो रही साइबर ठगी
विक्रांत भूषण ने बताया कि साइबर अपराधी अब नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इन अपराधियों का तरीका इतना सूक्ष्म है कि लोग समझ नहीं पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर बैंकिंग वेबसाइट्स की हूबहू डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा देते हैं, जिन पर आरबीआई की शर्तें और गाइडलाइन्स भी होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ऐप्स जिनमें प्रोसेसिंग फीस या प्री- क्लोजर फीस ज्यादा ली जाती है, उनसे बचना चाहिए। इसके अलावा, अनवेरिफाइड ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स, जो उधार देते हैं, उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे ऐप्स आपसे गोपनीय जानकारी जैसे बैंक खाता डिटेल्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन कार्ड या एड्रेस मांगते हैं। लोन लेने से पहले ऐप की रेटिंग चेक करना जरूरी है। अगर ऐप खुद को आरबीआई और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी से जुड़ा हुआ बताता है, तो एक बार उसे वेरिफाई जरूर कराएं।

साइबर ठगी होने पर क्या करें
विक्रांत भूषण ने कहा कि अगर किसी को साइबर ठगी का शिकार बनता है, तो उसे तुरंत अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करनी चाहिए। इसके अलावा, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन या संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है, ताकि पुलिस साइबर अपराधियों के बैंक अकाउंट को फ्रीज करके ठगी गई राशि वापस ट्रांसफर कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.