साइबर सेल ने आवेदक के खाते में 28,000 रुपये वापस कराए, साइबर ठगी का मामला सुलझा

रामपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साइबर सेल ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए इंटरनेट बैंकिंग से की गई साइबर ठगी के मामले में आवेदक के खाते में ₹28,000/- की धनराशि वापस कराई। यह कार्रवाई 26 सितंबर 2024 को की गई, जब आवेदक, निवासी रफत कॉलोनी, ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर ने 12 सितंबर 2024 को साइबर पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी।

आवेदक ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 सितंबर 2024 को अज्ञात साइबर ठग ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ₹39,469/- की धोखाधड़ी की थी। पुलिस अधीक्षक रामपुर और साइबर क्राइम नोडल ऑफिसर के निर्देशन में साइबर सेल, सिविल लाइन थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी संसाधनों की मदद से ठग के खाते की जानकारी प्राप्त की और आवेदक के क्रेडिट कार्ड के मर्चेंट अकाउंट में ₹28,000/- की राशि वापस कराई। शेष धनराशि को वापस कराने के प्रयास जारी हैं।

आवेदक ने इस कार्रवाई के लिए रामपुर पुलिस का आभार प्रकट किया है, और इस कदम से जनता में रामपुर पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस ने आवेदक और जनता को सावधान रहने की सलाह दी है कि वे अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने गोपनीय विवरण किसी से साझा न करें। साइबर फ्रॉड की स्थिति में 1930 पर कॉल कर या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

वापस कराई गई धनराशि का विवरण:
धनराशि: ₹28,000/- (अट्ठाईस हजार रुपये)

साइबर सेल टीम:

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा
क0ऑ0 अंकुश कुमार
का0 287 गौरव चौहान

Leave A Reply

Your email address will not be published.