थाना सिविल लाइंस, जनपद रामपुर की साइबर सेल द्वारा आवेदक के 52,000/- रुपये वापस कराए गए

थाना सिविल लाइंस, जनपद रामपुर में साइबर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, साइबर सेल थाना सिविल लाइंस रामपुर ने आवेदक के 52,000/- रुपये वापस कराए हैं।

आवेदक राजेश खन्ना, पुत्र श्री आर.के. खन्ना, निवासी BSNL कॉलोनी, निकट गांधी कॉलोनी थाना सिविल लाइंस, जनपद रामपुर द्वारा 20 अप्रैल 2024 को अज्ञात साइबर ठगों द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 52,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। इस साइबर फ्रॉड के संबंध में आवेदक ने 21 अप्रैल 2024 को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में, आवेदक ने उल्लेख किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड अकाउंट से धोखाधड़ी कर 52,000/- रुपये की धनराशि निकाल ली है।

इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए, पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक रामपुर, श्री विद्यासागर मिश्र, और अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल ऑफिसर साइबर अपराध), श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में, साइबर सेल थाना सिविल लाइंस रामपुर ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए अभियुक्त के खाते की जानकारी प्राप्त की। त्वरित कार्रवाई करते हुए, 3 सितंबर 2024 को आवेदक राजेश खन्ना के Axis बैंक खाते में साइबर फ्रॉड द्वारा निकाली गई कुल धनराशि 52,000/- रुपये वापस कराए गए।

आवेदक को यह भी सलाह दी गई कि किसी भी प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर जैसी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें या 1930 पर कॉल करें, अथवा साइबर सेल थाना सिविल लाइंस, जनपद रामपुर से संपर्क करें।

साइबर सेल थाना सिविल लाइंस, जनपद रामपुर की टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा
  2. कांस्टेबल ग्रेड-ए अंकुश कुमार
  3. कांस्टेबल 287 गौरव चौहान
Leave A Reply

Your email address will not be published.