रामपुर रज़ा पुस्तकालय के 250 वर्ष पूर्ण होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय के 250 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 2 से 7 अक्टूबर 2024 तक पुस्तकालय प्रांगण में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर “बच्चों की शाम, रज़ा पुस्तकालय के नाम” कार्यक्रम के तहत दयावती मोदी एकेडमी, रामपुर के बच्चों द्वारा डांडिया, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य, ग्रुप गीत, सोलो नृत्य और नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया। श्रोताओं और आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे हृदय से सराहा।

कार्यक्रम के दौरान, रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने कलाकारों, गणमान्य अतिथियों, श्रोताओं और मीडिया बंधुओं का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “रज़ा पुस्तकालय के 250 वर्ष पूर्ण होने के उत्सव का यह पाँचवां दिन है। यह बच्चे ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, और हमारा दायित्व है कि हम इन्हें ऐसी शिक्षा दें जो भारतीय संस्कृति को आत्मसात कर देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाए। हमें इन बच्चों पर गर्व है।”

निदेशक ने “बच्चों की शाम, रज़ा पुस्तकालय के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने गत 5 दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को वसुधैव समन्वयक गांधी पर विचार गोष्ठी के साथ उत्सव का आरंभ हुआ। उसके बाद भजन संध्या, गज़ल और चहारबैत, शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम, और कव्वाली एवं ओडिसी नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं।

कव्वाली और ओडिसी नृत्य की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर निदेशक डॉ. मिश्र ने कहा कि यह साधना और तप की शाम थी। उन्होंने ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति करने वाली मिस पर्णा साहना की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि उनके नृत्य में देवी के साक्षात दर्शन हुए। बाल कलाकारों द्वारा नारी शक्ति पर प्रस्तुत कार्यक्रम की भी भरपूर प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम के अंत में दयावती मोदी एकेडमी के बाल कलाकारों और स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रज़ा पुस्तकालय प्रांगण में उपस्थित श्रोताओं ने भी पुस्तकालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। इस पूरे महोत्सव का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.