नीमा के स्वास्थ्य शिविर में जुटी मरीजों की भीड़, चार सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, दवाएं फ्री बांटी

रामपुर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की ओर से चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें चार सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और फ्री दवाएं दी गईं।
रविवार को मनकरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित नीमा के स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शहजदनगर ने थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में डॉक्टर मोहम्मद काशिफ, डॉक्टर जीएस चढ्ढा, डॉक्टर अर्पित गुप्ता, डॉक्टर मेंहदी हसन, डॉक्टर तरुण यादव, डॉक्टर एसएम सक्सेना, डॉक्टर महमूद उस्मानी, डॉक्टर बुशरा अंजुम, डॉक्टर एमके गुप्ता, डॉक्टर खालिद हसन, डॉक्टर आजम और डॉक्टर ईशा सक्सेना ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और औषधियां निःशुल्क वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां और मनकरा की प्रधान सना काशिफ का विशेष सहयोग रहा। शिविर में स्वास्थ्य लाभ हासिल करने के लिए मनकरा के अलावा भंडपुरा, दीनपुर, राजारामपुर, हरियाल, खजुरिया, कलरख, पटरिया, मझरा कानपुर आदि गांवों के लोग भी पहुंचे। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, भाकियू नेता अमीर अहमद गुड्डू, विकास डेविड, मुशर्रफ हुसैन, विपिन सिंह यादव, रामकिशोर, इकराम उल्ला खां, सलीम अल्वी, गुलाम साबिर, मुनीर अहमद, हीरालाल सैनी, मुन्तयाज मियां, अनवार शाह, शाहिद अली, शरीफ उल्ला खां, बाबू खां समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर सिमरनदीप कौर को श्रद्धांजलि अर्पित
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा ग्राम मनकरा में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन डॉक्टर सिमरनदीप कौर की स्मृति में किया गया। डॉक्टर सिमरनदीप कौर का निधन एक वर्ष पूर्व अमृतसर मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में मरीजों के उपचार के दौरान हो गया था। वो डॉक्टर जीएस चढ्ढा की बेटी थीं। कैंप के माध्यम से सिमरनदीप कौर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद काशिफ, सचिव डॉक्टर अर्पित गुप्ता और प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां ने कहा कि गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ही डॉक्टर सिमरनदीप कौर को सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.