पंजाब में ‘AAP’ सरकार पर संकट? कांग्रेस नेता का दावा- 32 विधायक संपर्क में

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सत्ता जाने के बाद अब पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत शीर्ष नेतृत्व अब पंजाब में सरकार बचाने के लिए सक्रिय हो गया है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के एक दावे ने AAP की चिंता और बढ़ा दी है।

‘32 विधायक मेरे संपर्क में’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं। बाजवा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हैं और जब केजरीवाल उन्हें हटाने का फैसला करेंगे, तो वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

बाजवा ने कहा, ‘मैंने 45 साल के राजनीतिक करियर में कभी झूठ नहीं बोला। 32 विधायक मेरे टच में हैं। सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि कुछ मंत्री भी मुझसे बातचीत कर रहे हैं।’

भगवंत मान की गैर-मौजूदगी पर सवाल
बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की विधानसभा सत्र में अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं थे। उन्होंने AAP विधायकों की स्थिति को लेकर दावा किया कि वे अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं और नई पार्टियों की तलाश में हैं।

AAP का पलटवार
AAP के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बाजवा के इन दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘बाजवा जी की बीजेपी में एंट्री पक्की है, उनकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है।’

अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि बाजवा हाल ही में बेंगलुरु गए थे और वहां बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि बाजवा ही जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, न कि AAP के विधायक।

राजनीतिक माहौल गर्म
पंजाब में इस राजनीतिक बयानबाजी के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में हैं। आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.