राजधानी लखनऊ में अपराधियों का हौसला बुलंद: हजरतगंज में पत्रकार पर जानलेवा हमला
लखनऊ- पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठे, मीडिया हाउस पर हमला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का दावा करते हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज हजरतगंज स्थित एक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस में पत्रकारों पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
हजरतगंज, जो कि एक वीवीआईपी इलाका माना जाता है और जहां हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहते हैं, वहीं अपराधियों ने मीडिया हाउस पर हमला करने की हिम्मत दिखाई। इस हमले में पत्रकारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, और हजरतगंज पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में हमलावर की पहचान योगेश कुमार के रूप में की जा रही है।
पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता, मानसून सत्र में होगी चर्चा?
लखनऊ में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमलों ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना उस समय हुई जब मानसून सत्र चल रहा है और हजरतगंज इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था। अब सवाल उठता है कि क्या मानसून सत्र में इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष चर्चा करेंगे, या फिर पत्रकारों पर हमले ऐसे ही जारी रहेंगे।