पुलिस मुठभेड़ घायल हुआ 25 हजार रूपये इनामी बदमाश

रामपुर। जनपद के थाना सिविल लाइन पुलिस ने लूट/चोरी के मामले में 25 हजार रूपये इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामपुर में थाना सिविल लाइन पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि थाना सिविल लाइन्स जनपद रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 17/2024, धारा- 392/411 भा.दं.वि. एवं मु0अ0सं0- 18/2024, धारा- 392/411 भादवि एवं मु0अ0सं0- 23/2024, धारा- 457/380/411 भादवि एवं मु0अ0सं0- 24/2024, धारा- 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी गोपाल उर्फ गोविन्दा पुत्र मनीराम निवासी मधुकर थाना शाहबाद जिला रामपुर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आ रहा है ।

सूचना पर अभियुक्त की धर-पकड़ के लिए ग्राम नवीगंज मोड़ पर घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। तभी पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की फायरिंग में अभियुक्त के हाथ व पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। अभियुक्त को उपचार के लिए रामपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया ।

जिसका स्वास्थ्य सामान्य है । अभियुक्त को कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद हुई । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.