Crime News: साली से इश्क में अंधे युवक ने दोस्त की गाड़ी से पत्नी को कुचलवाया, दोनों गिरफ्तार

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी साली से शादी करने की चाहत में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करवा दी। युवक ने अपने दोस्त की गाड़ी से पत्नी को कुचलवाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पहले इसे सड़क हादसा माना, लेकिन गहराई से जांच करने पर पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

पुलिस ने इस हत्याकांड में पति अंकित और उसके दोस्त सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी अंकित ने पुलिस को बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उसकी पत्नी किरण से संतान नहीं हो पाई थी, जिससे उनके रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगीं। इसी दौरान उसकी नजदीकियां अपनी साली से बढ़ गईं और उसने उससे शादी करने का मन बना लिया। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर साजिश रची।

योजना के तहत सचिन ने सड़क किनारे खड़ी किरण को तेज रफ्तार कार से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने खोला राज
पहले तो पुलिस इस मामले को सड़क दुर्घटना मान रही थी, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई पति अंकित पर गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

पुलिस ने इस हत्याकांड में नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन कुमार और मृतका के पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है।

यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है, जहां प्रेम-प्रसंग में अंधे होकर एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की जान ले ली। पुलिस अब इस केस में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.