किराना स्टोर संचालक से 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव ने तीसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: 5 दिसम्बर को केशव जैन, सुभाष कॉलोनी निवासी ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के संबंध में थाना आदर्श नगर में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद और सहायक पुलिस उपायुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मामले में कुलदीप और नितिन को महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था।
अब, मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने षड्यंत्र में शामिल तीसरे आरोपी राहुल (24), निवासी गांव छीछरवाड़ी, कामा, जिला भरतपुर, राजस्थान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि तीनों आरोपी दोस्त हैं। नितिन शिकायतकर्ता के पड़ोस में रहता है, जबकि राहुल और कुलदीप सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। नितिन और राहुल दोनों एक कंपनी में काम करते हैं, जबकि कुलदीप हाल ही में राजस्थान से काम के सिलसिले में फरीदाबाद आया था। तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता से फिरौती मांगने की योजना बनाई और उसके घर की रेकी भी की थी।
आरोपी राहुल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
सूचना के अनुसार, तीनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और न ही वे किसी आपराधिक गैंग से जुड़े हुए हैं।