गाड़ी चोरी कर चेचिस बदलने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-65 ने किया गिरफ्तार, चोरी की स्विफ्ट गाड़ी बरामद
फरीदाबाद, 30 नवम्बर 2024: अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने 29 नवम्बर को गश्त के दौरान गाड़ी चोरी कर उसके चेचिस नंबर बदलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से चोरी की एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कैली बाईपास रोड से शाहपुरा जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की, जहां एक स्विफ्ट गाड़ी को रुकवाया गया।
गाड़ी रुकते ही एक युवक पिछली खिड़की से कूदकर फरार हो गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में देवन उर्फ देव (गांव सुनपेड) और मोमिन (गांव गोच्छी) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गाड़ी गुरुग्राम सेक्टर-56 से चोरी की गई थी। उन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर, उसके चेचिस नंबर को भी बदल दिया था।
आरोपियों के पास से 4 अन्य चोरी की गाड़ियाँ बरामद
पूछताछ के दौरान, पुलिस को आरोपियों से 4 अन्य चोरी की गाड़ियाँ भी बरामद हुईं। ये गाड़ियाँ आरोपी के द्वारा सीकरी-शाहुपुरा रोड पर स्थित एक गोदाम से ली गईं। पुलिस के अनुसार, आरोपी देवन उर्फ देव का अपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ पहले भी 9 चोरी और चेचिस नंबर बदलने के मामले दर्ज हैं। वहीं, आरोपी मोमिन एक गाड़ी मिस्त्री है।
आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखने की बात भी कही है।