क्राइम ब्रांच KAT ने 19 महीने से लापता 23 वर्षीय लड़की को नोएडा से किया बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने 19 महीने से लापता 23 वर्षीय युवती को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को तिगांव थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 23 वर्षीय युवती घर से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच KAT को इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। लड़की के पास उसका मोबाइल भी नहीं था और घर वालों ने न हीं किसी पर शक जताया। पुलिस द्वारा लड़की की लगातार तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस को काफी समय बाद अब लड़की के नोएडा एरिया में स्थित चौरा गांव में होने का पता चला। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच नोएडा से सकुशल बरामद कर लाई और उसके परिजनों के सामने बैठाकर बातचीत की गई जिसमें सामने आया कि लड़की घर में हुए छोटे-मोटे झगड़े को लेकर नाराज थी और घर से चली गई थी। लड़की के परिजनों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.