ब्लूमिंगडेल स्कूल में ‘क्रिएटीविटी लीग’ कार्यक्रम का आयोजन
रोबोकॉस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अद्भुत प्रदर्शन
बदायूं: ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘क्रिएटीविटी लीग’ कार्यक्रम के तहत ‘रोबोकॉस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ‘रोबोट’ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
15 प्रांतों में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम लगभग 15 प्रांतों में ‘ट्रेक कैम्प’ के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ब्लूमिंगडेल स्कूल के मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। विजयी छात्र-छात्राओं को ‘आईआईटी दिल्ली’ में प्रतिभाग करने और ‘इसरो’ की ‘स्पॉन्सर ट्रिप’ का सदस्य बनने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा।
विद्यालय प्रमुखों का विद्यार्थियों को प्रेरणा और शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे के भीतर कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा और योग्यता होती है, जिसे परखने के लिए समय-समय पर सेमिनार, प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जाता है, ताकि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
विद्यालय प्रशासन की भूमिका
इस सुअवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में शाहरूख सलमानी और वैभव जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन में शाहरूख सलमानी और वैभव जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान दिया।