मुझेड़ा सादात की गौशाला में भूख से बिलख रहे गौवंश

रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। ग्राम मुझेड़ा की गौशाला में तैनात कर्मचारी दो दिन से गौशाला में ताला लगाकर नदारद है। नागरिकों के अनुसार पिछले दो दिनों से बिना चारे व बिना पानी के गोवंश बिलख रहे है।
वैसे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौवंशो की देखरेख को लेकर बेहद गंभीर है किंतु अधीनस्थ उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे है। इसका ताजा उदाहरण मीरापुर के मुझेड़ा सादात की गौशाला में बंधे गोवंश है। मीरापुर के मुझेड़ा सादात में बनी गौशाला गौवंशो के लिए नरक साबित हो रही है गौवंशो को खाने के लिए चारा भी उपलब्ध नही हो पा रहा है गौवंशो की देखभाल के लिए ग्राम प्रधान द्वारा मात्र एक कर्मचारी रखा गया है जो कि पूरे दिन गौशाला का ताला मारकर वहाँ से गायब रहता है इतना ही नही पिछले दो दिनों से उक्त कर्मचारी ताला लगाकर गायब है जिसके चलते यहाँ मौजूद गौवंश बिना चारे के भूखे तड़प रहे है।नागरिक धीरसिंह,कपिल कुमार,जगपाल सिंह,वीरसिंह,ब्रजपाल सिंह,संजय कुमार आदि का कहना है कि पिछले दो दिनों से गौवंश बिना चारे और बिना पानी के खड़े है।भूखे-प्यासे गौवंशो की यहाँ दुर्दशा हो रही है जिसकी शिकायत वह कई बार अधिकारियों से कर चुके है किंतु कोई इस ओर ध्यान नही दे रहा है। वही उक्त खबर शोशल मीडिया पर फैलने के बाद चिकित्सक राजीव त्यागी का कहना है कि मुझेडागौशाला में हरा चारा पहुंच गया है पानी इत्यादि सब उपलब्ध है सचिव साहब से वार्ता हुई है, 30 कुंतल भूसा रास्ते में है एक-दो दिन में कुटी काटने की मशीन लगने वाली है व अंगोला भी जल्दी ही उपलब्ध हो जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.