गौकश अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक मोटर साइकिल, एक अद्द नाजायज तमंचा मय एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद

आज दिनांक 03.01.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर  राजेश द्विवेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर  अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में तथा  क्षेत्राधिकारी नगर  जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर पुलिस को देखरेख शान्ति व्यवस्था डयूटी में गश्त के दौरान सूचना मिली कि थाना हाजा पर दिनांक 28.12.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 455/23 धारा 307 भादवि में वांछित चल रहा वांछित अभियुक्त भूरा उर्फ लंगड़ा पुत्र सैदा अली निवासी चमरौआ थाना शहजादनगर, रामपुर चौकी पनवडिया क्षेत्र में फैजुल्लानगर से जुठिया रोड, आकाशवाणी वाउन्ड्री वाल के पीछे कच्चे रास्ते पर गौकशी जैसे जघन्य अपराध कारित करने की फिराक में है ।

Cow slaughter criminal arrested during police encounter, one motorcycle, one illegal pistol with one shell and one live cartridge recovered.उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सामने से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी, पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को रोकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिससे मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। तभी मोटर साइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गयी जिससे अभियुक्त भूरा उर्फ लंगड़ा उपरोक्त के टांग में घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया ।

Cow slaughter criminal arrested during police encounter, one motorcycle, one illegal pistol with one shell and one live cartridge recovered. जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस, एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक कारतूस एलजी जिन्दा बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भूरा उर्फ लंगड़ा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त भूरा उर्फ लगड़ा उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । अभियुक्त भूरा उर्फ लंगड़ा उपरोक्त गौकशी जैसे जघन्य अपराध कारित करने का आदि है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
भूरा उर्फ लंगड़ा पुत्र सैदा अली निवासी चमरौआ थाना शहजादनगर, रामपुर ।

बरामदगी-
एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस, एक अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक कारतूस एलजी जिन्दा बरामद ।

अभियुक्त भूरा उर्फ लंगड़ा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 192/16 धारा 3/8 सीएस एक्ट 11 पशुक्रूरता अधि0 थाना शहजादनगर, रामपुर ।
2.मु0अ0सं0 307/19 धारा 5/8 सीएस एक्ट थाना शहजादनगर, रामपुर ।
3.मु0अ0सं0 98/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शहजादनगर, रामपुर ।
4.मु0अ0सं0 99/21 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधि0 शहजानगर, रामपुर ।
5.मु0अ0सं0 303/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना गंज, रामपुर ।
6.मु0अ0सं0 455/23 धारा 307 भादवि थाना सि0ला0, रामपुर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत,
उ0 नि0 विपिन कुमार,
उ0 नि0 रितेश शुक्ला,
उ0 नि0 गौरव दीक्षित,
हे0का0 09 डालचन्द गौतम,
हे0का0 475 प्रमोद कुमार,
हे0का0 179 युवराज सिंह,
हे0का0 863 सहेन्द्र कुमार,
हे0का0 50 योगेश कुमार,
का0 668 पारूल सिंह,
का0 864 विजेन्द्र सिंह,
का0 1586 मयंक कुमार,
का0 1867 नितिन कुमार,
का0 1779 अजेन्द्र कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.