मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों पर की बात : कुशाग्र सागर

मुख्यमंत्री से प्राथमिकता पर रखी बिसौली बाईपास की मांग : कुशाग्र सागर

बदायूँ । लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने शिष्टाचार भेंट की साथ ही प्राथमिकता पर बिसौली बाईपास व क्षेत्र के विकास सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में जिला संयोजक आई. टी. संदीप चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा, वैभव मिश्रा उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि शुक्रवार को वह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, उन्होंने बताया कि बिसौली के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें प्राथमिकता पर बिसौली बाईपास व विधानसभा के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों के नवीनीकरण एवं मुंडिया नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए पत्र के माध्यम से बताया। इस दौरान जिले में चल रही विकसित संकल्प यात्रा व महत्वपूर्ण योजनाओं पर बात हुई।

जिला संयोजक आई.टी संदीप चौहान ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो एप्प डाउनलोड करने व विकसित भारत एम्बेसडर बनाकर डिजिटल वॉलंटियर ज्यादा से ज्यादा बनाने की बात के साथ युवाओं, महिलाओं, वकीलों, डॉक्टरों, उद्यमियों सहित हर वर्ग के लोगों को अभियान से जोड़ते हुए विकसित भारत एंबेसडर बनाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.