सिकंदराबाद – मंगलवार को नरेश पुत्र नानक मोहल्ला खत्रीवाड़ा ने बताया कि वह सुबह मोहल्ला भटियावाड़ा में सफाई कर रहा था, तभी वार्ड नं0 22 के वर्तमान सभासद वहां पहुंचा और उसके साथ गाली गलौच की और जातिसूचक शब्द बोलने लगा| विरोध करने पर मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपी सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है जांच कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।