नगर पालिका रामपुर में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की बड़ी दरों पर भड़के सभासद: ज़फ़र
चेयरपर्सन बनी तानाशाह : ज़फ़र
रामपुर: आम आदमी पार्टी की नगर पालिका परिषद रामपुर चेयरपर्सन ने निकाय चुनाव में अपने मेनिफेस्टो में आवाम से वादा किया था की यदि हम पालिका का चुनाव जीत ते हैं तो रामपुर की आवाम को हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ के रूप में एक तोहफा देंगे परन्तु जितने के बाद पालिका अध्यक्ष ने अपने वादों पर कोई काम नहीं किया उलटा गरीब आवाम को लूटने की तैयारी में लगी हैं।
अपने जारी बयान में आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव व वार्ड नंबर 36 के सभासद डॉ ज़फ़र ने कहा कि रामपुर की आवाम ने मुंह दिखाई में दुल्हन को नगर पालिका परिषद रामपुर की कुर्सी तो दे दी लेकिन बदले में दुल्हन ने रामपुर की आवाम को धोखे पर धोखे और साथ ही साथ एक नई बड़ी मुश्किल में डाल दिया जिससे अवाम के साथ-साथ सभासद मोहम्मद ज़फ़र भी काफी नाराज हैं उनका कहना है कि रामपुर की आवाम पहले से ही ग़रीबी की मार झेल रही है और कारोबार न होने के कारण दो वक्त की रोटी मयस्सर करना भी मुश्किल हो चुका है ऐसे में पालिका द्वारा हाउस टैक्स को 10 गुना बढ़ाया व 2019 से लागु किया जाना कहीं ना कहीं शहर की आवाम के साथ यह एक बड़ी नाइंसाफी है प्रेस से बात करते हुए सभासद ने बताया कि पूर्व में भी बोर्ड की मीटिंग में इस मुद्दे पर बहस हुई और कुछ सभासदों से डॉ ज़फ़र की नोंकझ झोंक भी हुई थी के हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स रामपुर की आवाम पर ना लगाया जाए परंतु बिना बोर्ड की सहमति के पालिका अध्यक्ष अपनी मनमानी करते हुए रामपुर में बिना दरवाजों के ग़रीबों के मकानों पर लगातार हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स के नोटिस भेज रही हैं ऐसे में सवाल बनता है कि क्या पालिका अध्यक्ष अपने किए हुए सारे वादे भूल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर की आवाम ने तो आपको तोहफे में पालिका की चेयर दे दी परंतु आपका भी दायित्व बनता है कि आप भी पालिका के द्वारा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स न लगाया जाए उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर शहर वासियों के ऊपर हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स नहीं लगने देंगे यदि उन्हें जरूरत पड़ी तो धरने पर भी बैठने को तैयार हैं। परन्तु यह किसी क़ीमत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा।