भ्रष्टाचार चरम पर: सांसद निवास के सामने पुलिसकर्मियों की उगाही का सनसनीखेज मामला

अलवर – भरतपुर सांसद संजना जाटव ने खेड़ली पुलिसकर्मियों पर ओवरलोड तुड़ी वाहनों से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है। सांसद ने अलवर जिला एसपी से इसकी शिकायत करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना खेड़ली कस्बे के बाईपास रोड की है, जहां सांसद निवास के सामने पुलिसकर्मी ओवरलोड ट्रकों से उगाही कर रहे थे। सांसद के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे जब वे अपने क्षेत्र से लौटीं, तो देखा कि तुड़ी से भरे कई वाहन खड़े थे और पुलिसकर्मी चालकों को धमकाकर उनसे पैसे वसूल रहे थे।

सांसद को देखते ही पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद वाहन चालकों ने सांसद को पूरे मामले की जानकारी दी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की।

सांसद संजना जाटव ने वाहन चालकों से लिखित शिकायत लेकर इसे एसपी को भेज दिया और फोन पर भी अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की। यह मामला क्षेत्र में भ्रष्टाचार और पुलिस के दुरुपयोग को उजागर करता है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.