भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन चरम पर: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और कुशासन चरम पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और सरकार की लापरवाही के चलते मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

डेंगू, मलेरिया के मरीजों से भरे अस्पताल
अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ समेत कई शहरी क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में पिछले एक हफ्ते में 400 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं और कई मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भारी रकम देकर इलाज कराना पड़ रहा है।

भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, हर साल इन महीनों में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के सारे दावे सिर्फ कागजी साबित हो रहे हैं और सरकारी धन की लूट और झूठे प्रचार के सिवाय कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों को परेशान कर रही है।

जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और जनता ऐसी भ्रष्ट सरकार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.