क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और नशा मुक्त समाज के लिए आमजन का सहयोग जरूरी

गांव खारियां में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव

ऐलनाबाद ,सिरसा, 26 फरवरी (एम पी भार्गव):जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को गांव खारियां में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को अतिरिक्त उपायुक्त औऱ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निपटान के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को लाभ पहुंचाया। इस दौरान पंजीकृत 48 शिकायतों के अलावा मौके पर भी ग्रामीणों की शिकायतें सुनी गई और अधिकारियों को जल्द समाधन के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच माया देवी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों व मांगों के बारे में अवगत कराया।

पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ग्रामीण: एसपी
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि बच्चों को अवैध तरीके से विदेश ना भेजें। ऐसे किसी भी एजेंट के सहारे बच्चों को विदेश भेजने का प्रयास न करें जो सरकार द्वारा पंजीकृत ना किया गया हो। उन्होंने कहा कि इस समय साइबर अपराधी भी भोले वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कोई भी व्यक्ति लालच में आकर उनका शिकार ना बने। कभी लॉटरी, कभी टावर लगाने या फिर डबल राशि देने का प्रलोभन देकर उन्हें ठगने का प्रयास करें तो उसकी ठगी का शिकार ना हो। किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को ना खोले। ना ही ऐसे किसी अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास करें तथा व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी ना दें। किसी भी तरह से आमजन का शिकार होने पर 1930 नंबर पर तुरंत संपर्क करें और पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि खाते से निकाली राशि को फ्रिज किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं देखने को मिल रही है जिसका समाधान भाईचारे में बैठकर भी किया जा सकता है और इससे भाईचारा भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर भी इन समस्याओं के समाधान की पहल की जानी चाहिए। नशा मुक्ति अभियान में ग्रामीण पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस क्षेत्र को नशामुक्त किया जा सके। उन्होंने अपील की कि वे नशे से संबंधित किसी भी सूचना को पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
आमजन की समस्या दूर करना प्रशासन का लक्ष्य: एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर ज्यादा सुविधाएं मिलेे, विभाग की योजनाएं उनके द्वार तक पहुंचे और समस्याओं का समाधान घर बैठे हो, इसकी सुनिश्चिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैै। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव खारियां व पन्नीवाला की टीम के बास्केटबॉल मैच का भी उद्घाटन किया, जिसमें खारिया की टीम प्रथम रही। विजेता टीम को 5100 और उपविजेता टीम को 3100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर पीएम श्री स्कूल खारिया के बच्चों ने नशामुक्ति पर आधारित कार्यक्रम सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

स्टॉल लगा दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
जिला प्रशासन द्वारा प्रात 9 बजे से लेकर रात्रि ठहराव के आयोजन तक विभिन्न विभागों जिनमें बिजली विभाग, क्रिड विभाग (पीपीपी), जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, श्रम विभाग, बागवानी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा स्टाले लगा कर विभागों द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा 308 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट भी किए गए। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों को फसल विविधीकरण, कीटनाशकों के संतुलित प्रयोग व पराली प्रबंधन की जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.