उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघके प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत व साथ मे बदायूँ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं अपराध निरोधक कमेटी के मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रागिब से उनके मिढौली दिल्ली कार्यालय पर जाकर शिष्ठाचार भेंट की और किसानों की समस्याओं पर वार्ता की उन्होंने कहा किसान इस देश का अन्न दाता है मेरा प्रयास है दिल्ली की किसानों की लड़ाई को में हमेशा लड़ता रहूंगा उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष में हिंदू मुस्लिम एकता का कोई भेदभाव नहीं है सबको साथ लेने की उनमें क्षमता है किसानों के लिए वह हमेशा संघर्ष करते रहते हैं और साथ ही ग्राम रमजानपुर बदायूँ निवासी समाजसेवी बब्बन खान से दिल्ली में उनके मि ढौली ऑफिस पर मुलाकात की उन्होंने जलपान आदि कराया.